New Update
/sootr/media/post_banners/87b6049f76eb206fb12c30b50917f74d492cf839e5738c7839e01452597d4d4d.jpg)
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से दो ज्योतिर्लिंग मप्र में है एक उज्जैन का महाकाल ज्योतिर्लिंग और दूसरा ओंकारेश्वर जो खंडवा जिले में आता है.. ओंकारेश्वर का ज्योतिर्लिंग एक पहाड़ी पर स्थित है और ये पहाड़ी ओम का आकार लिए हुए है.. लेकिन अब कहा जा रहा है कि ओम की आकृति वाली इस पहाड़ी का अस्तित्व खतरे में है... उसकी वजह है इसी पहाड़ी पर स्थापित की जा रही आदि शंकराचार्य की प्रतिमा.... ओंकार पहाड़ी को बचाने के लिए पिछले लंबे समय से आंदोलन भी हो रहा है... आखिरकार क्या है इस पूरे मामले की सच्चाई... क्यों कहा जा रहा है कि ओंकार पहाड़ी का अस्तित्व खतरे में है.. क्यों हो रहा है विरोध...